BlogGovernment SchemesNewSarkari Yojana

Ek Parivar Ek Naukri Yojana: सभी परिवार के सदस्य को मिल रही सरकारी नौकरी? यहाँ देखें सम्पूर्ण जानकारी

सोशल मीडिया यानी यूट्यूब पर एक परिवार एक नौकरी योजना वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि मोदी सरकार बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने के लिए इस योजना को लेकर आई है। ‌

ऐसे में जो लोग बेरोजगार हैं वे अंधाधुंध इस वीडियो को दूसरों के साथ शेयर कर रहे हैं लेकिन हम आपको बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह सेफर्जी है। बता दें कि जब इस वीडियो का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया तो इसकी सारी सच्चाई खुलकर सामने आ गई।

तो आखिर इस वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है इसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे एक परिवार एक नौकरी योजना की वास्तविकता क्या है। इसलिए अगर आप भी इस वीडियो के झांसे में आ गए हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

हमारे देश में बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जिससे लाखों बल्कि करोड़ों लोग परेशान हैं। खासतौर से युवाओं के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि सबसे ज्यादा इसका सामना पढ़े लिखे युवा ही कर रहें हैं। ऐसे में लोगों की जरूरत और स्थिति को देखकर फ्रॉड लोग इसका फायदा उठा लेते हैं।

दरअसल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले अब बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहे हैं जिनमें से एक है एक परिवार एक नौकरी योजना। जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ फैल रहा है क्योंकि इसमें ऐसा दावा है कि मोदी सरकार हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे रही है।

एक परिवार एक नौकरी योजना की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक परिवार एक नौकरी योजना वाला जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बिल्कुल फर्जी है। इसलिए आपको ऐसे वीडियो से खुद भी बचना चाहिए और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने से मना करना चाहिए। यदि आप ऐसे फ्रॉड वीडियो को दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो तब उनके साथ धोखा हो सकता है।

इसलिए अगर आपके सामने ऐसा कोई मैसेज आता है तो आपको उस पर विश्वास आंखें बंद करके नहीं कर लेना चाहिए। जरूरी है कि पहले आप इसकी पूरी सच्चाई जानने की कोशिश करें। वैसे यह बात सच है कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी भी झूठे पोस्ट पर यकीन कर लें।

पीआईबी ने फैक्ट चेक करने पर क्या पाया

जब पीआईबी ने देखा कि सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज और यूट्यूब वीडियो बहुत ज्यादा लोगों के बीच में फैल रहा है तो तब इसका फेक्ट चेक करने का निश्चय किया गया। तो जब इसका फैक्ट चेक करके देखा तो इसकी सच्चाई सबको बताई। जानकारी के लिए बता दें कि पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में ट्वीट किया है।

ट्वीट में पीआईबी ने बताया है कि इन दिनों जो वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसमें इस बात का दावा किया गया है, कि देश की सरकार एक परिवार एक नौकरी योजना के माध्यम से हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी। तो यह दावा बिल्कुल झूठ है और फर्जी है। दरअसल केंद्र सरकार ने ऐसी किसी भी योजना को ना तो आरंभ किया है और ना ही इसके बारे में कोई घोषणा की है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे ऐसे किसी भी मैसेज को दूसरों के साथ बिल्कुल भी शेयर ना करें।

वायरल मैसेज को हमेशा करें क्रॉस चेक

पीआईबी ने एक परिवार एक नौकरी योजना की सच्चाई लोगों के सामने लाकर रख दी है। पीआईबी ने देश के सभी लोगों से कहा है कि वे सावधान होकर रहें और जब आपके सामने कोई फर्जी मैसेज आता है तो उस पर तुरंत भरोसा ना कर लें। किसी भी मैसेज को आगे भेजने से पहले एक बार क्रॉस चेक करके उसकी वास्तविकता जानने की कोशिश करें।

कभी भी ऐसे लोगों के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका आधार कार्ड विवरण, पैन कार्ड विवरण, बैंक अकाउंट विवरण शेयर ना करें। ‌किसी भी सरकारी योजना के आरंभ होने के बारे में जब आपको पता चलता है तो आप उसको एक बार वेरीफाई अवश्य कर लें।‌ इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एक परिवार एक नौकरी योजना की कोई वास्तविकता नहीं है और यह एक फर्जी मैसेज है। इसलिए हम आपसे यही कहेंगे कि आप ऐसे धोखेबाजों से खुद भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। ‌आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत सीधे साधे हैं और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के सामने जब ऐसी कोई योजना आती है तो तब वे इसकी सच्चाई जाने बगैर यकीन कर लेते हैं। जिसके कारण कई बार लोगों के साथ धोखा भी हो जाता है।

Show More
Back to top button